जर्जर सड़क को लेकर चक्काजाम, केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला फंसा
प्रदर्शनकारियों ने नहीं दिया रास्ता, मंत्री को लेना पड़ा यू-टर्न
बिलासपुर/तखतपुर।
तखतपुर क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर गुरुवार को आक्रोशित युवाओं ने बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर किए गए इस प्रदर्शन में उस समय हलचल मच गई जब केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला जाम में फंस गया। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के काफिले को रास्ता देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते मंत्री को बिना कोई बातचीत किए वापस लौटना पड़ा।करीब एक घंटे तक चले चक्काजाम के कारण आम लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया।
सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क?
तखतपुर से मनियारी नदी बरेला तक मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें गिरकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। हाल ही में एक गैस सिलेंडर से भरा ऑटो भी गड्ढे में पलट गया था।
प्रदर्शनकारियों का आरोप –
प्रशासन आंख मूंदे बैठा है
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि सड़क की हालत पर बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। मजबूरी में उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा। युवाओं ने कहा कि यदि सड़क बनाना संभव नहीं है तो कम से कम उसकी मरम्मत तो की जाए।
राज्यमंत्री के रवैये पर जताई नाराजगी
प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री के मौके से बिना बातचीत लौटने पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि मंत्री को कम से कम उनकी बात सुननी चाहिए थी और सड़क सुधार को लेकर आश्वासन देना चाहिए था।
प्रशासन ने दिए कार्रवाई के संकेत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि चक्काजाम करने वालों में से 12 लोगों के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज किया गया है।