प्रांतीय वॉच

लिपिकों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, अब घेरेंगे मंत्रालय

Share this
आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर राज्य भर के लिपिक आज 5 फरवरी को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपें। इसी तारतम्य में जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी के नेतृत्व में बलरामपुर जिले में भी लिपिकों ने जमकर नारेबाजी किया एवं अपर कलेक्टर वी.के.कुजूर को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री ने लिपिकों के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान बिलासपुर में लिपिक वेतन विसंगति के निराकरण की घोषणा किया था। लेकिन दो साल व्यतीत होने के बावजूद उस घोषणा का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है, जिसके कारण प्रदेशभर के लिपिक व्यथित एवं आक्रोशित हैं। इसी क्रम में ध्यानाकर्षण हेतु आज प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया, एवं आगामी 17 फरवरी को प्रदेशभर के हजारों लिपिक रायपुर में मंत्रालय का घेराव करेंगे। बलरामपुर जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया की मात्र 30 करोड़ की राशि वार्षिक बजट में प्रावधानित करने से लिपिकों की पीड़ा दूर की जा सकती है। विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री के बलरामपुर प्रवास के दौरान उनसे मिलकर बजट में लिपिकों हेतु 30 करोड़ का प्रावधान करने के लिये निवेदन किया गया था। जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुये आश्वस्त किया था। कोरोना संकट के बहाने सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है, लेकिन इसी अवधि में विधायकों का वेतन-पेंशन में वृद्धि हो गया, अन्य योजनाओं में भी करोड़ों रुपये व्यय हुये हैं। कोरोना काल के प्रतिकूल परिस्थितियों मे कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर निष्ठापूर्वक काम किया है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व हुई घोषणा के बावजूद अब तक लिपिकों के वेतनमान सुधार की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अब तो देशभर में कोरोना नियंत्रण में आ गया है, सब कुछ सामान्य हो चला है।  संघ के निर्णय अनुसार आगामी 17 फरवरी को हजारों लिपिकों द्वारा रायपुर में मंत्रालय का घेराव किया जायेगा। इस दौरान समस्त लिपिकों से कोविड19 के गाइड लाइन का पालन करते हुये मास्क व अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की गई है। आज प्रदर्शन के दौरान संभागीय अध्यक्ष विकाश कश्यप, संजय मरई, भुवन यादव, इक़बाल अहमद, रीता बिरथरे, वेदमती मिश्रा, फुलेश्वरी प्रजापति,रंजना सिन्हा, निरुपमा, इंद्रमणि, विनीता, संध्या, ममता, प्रतिभा, प्रीति, सरवन्ति, सोनल, शिखा, नजमुद्दीन सिद्दीकी, आशीष, राजेश्वर, विष्णुकांत, चन्द्रिका, उमेश, मोहन, अनूप, अभिषेक सहित विभिन्न विभागों के लिपिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *