डीएमएफ शासी परिषद की बैठक में 100 करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक कार्य-योजना को मिली मंजूरी
जिले के विकास के लिए एजुकेशन हब, स्वास्थ्य, पेयजल, पर्यटन सहित कई प्रस्तावों को स्वीकृति
बिलासपुर।कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) शासी परिषद की बैठक मंथन सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक कार्य-योजना का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद तोखन साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित शासी परिषद के अन्य सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई और उन्हें मंजूरी दी गई।
प्रमुख स्वीकृत कार्यों में शामिल हैं:
एजुकेशन हब निर्माण हेतु 15 करोड़ रुपये
गोकने नाला पर पुल निर्माण के लिए 3.29 करोड़ रुपये
आंगनबाड़ी भवन व वेन्डिंग जोन निर्माण हेतु 3.50 करोड़ रुपये
पंचायती कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपये
दिव्यांग जनों के कौशल विकास व अन्य कार्यों हेतु 3 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु 20 करोड़ रुपये
पेयजल आपूर्ति हेतु 4 करोड़ रुपये
पर्यटन विकास के लिए 5 करोड़ रुपये
डीएमएफ मद से आमतौर पर ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है, जो शासन की योजनाओं में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं होते हैं लेकिन क्षेत्रीय आवश्यकताओं के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।
इसके साथ ही पूर्व में स्वीकृत लगभग 1.5 करोड़ रुपये के 7 कार्यों का भी अनुमोदन शासी परिषद से प्राप्त किया गया।