रायपुर वॉच

पहाड़ी में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Share this

पहाड़ी में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

डोंगरगढ़।तुमड़ीबोर्ड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंचल की महादेव पहाड़ी में एक युवक और एक युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में फांसी पर लटका हुआ मिला, जबकि युवती का शव नग्न अवस्था में पहाड़ी के नीचे पड़ा हुआ मिला है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों तीन दिन पूर्व से लापता थे। शवों की स्थिति अत्यंत सड़ी-गली थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत तीन दिन पूर्व ही हो चुकी होगी।तिलाईरवार के माहुल झोपड़ी क्षेत्र स्थित महादेव पहाड़ी में मंगलवार सुबह युवक और युवती के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान युवती (22) निवासी नजदीकी गांव और युवक मनीष (27) निवासी बिजेभाठा के रूप में हुई है। दोनों के शव एक ही जगह पर पेड़ से लटके हुए पाए गए।

बताया जा रहा है कि दोनों ही पिछले तीन दिनों से लापता थे और परिजनों ने डोंगरगांव थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों की शिनाख्त की।

घटनास्थल पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी गहन जांच की। विशेषज्ञों के अनुसार शव करीब तीन दिन पुराने हैं। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन युवक के अर्धनग्न और युवती के नग्न अवस्था में शव मिलने से संदेह और बढ़ गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी मोहित गर्ग, सीएसपी राहुलदेव शर्मा, और एएसपी पुष्पेंद्र नायक स्वयं मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। डोंगरगांव टीआई अवनीश श्रीवास और तुमड़ीबोड़ थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *