
बिलासपुर|देश के ख्याति प्राप्त बेहतरीन गायक कलाकारों की आवाज में मधुर गीतों की प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से उभरते गायक कलाकारो बुलाकर गीतों की महफिल सजी होटल एमेरल्ड में जो बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई बिलासपुर महापौर पूजा विधानी विशिष्ट अतिथि पार्षद लक्ष्मी यादव एवं गीतकार महेश शर्मा रहे। आयोजक यशवंत सिंह राजपूत ने बताया कि यह संगीत का कार्यक्रम नए गायको को मंच प्रदान सिंगिंग की कला को निखारना है एवं संगीत के क्षेत्र में अपना नाम कमाना है।
महापौर पूजा विधानी नए गायको की गाना सुनकर बहुत प्रसन्न हुए एवं कार्यक्रम की सराहना की इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करने से नए गायक कलाकारों का हौसला बुलंद होता है उनकी कला निखरती है उन्होंने कहा जितने भी गायक कलाकारों ने गाना गया बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दिए। निम्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी है। यशवंत सिंह राजपूत (प्रोग्राम डायरेक्टर SMG बिलासपुर गेस्ट सिंगर,मंडला (m.p)की सिंगर है सिद्धि बघेल
रायपुर से खिलेश्वरी साहू,प्रशांत तिवारी, बिलासपुर,कुंदन सिंग ठाकुर बिलासपुर,
गुजरात सिंह उसलापुर,
अनिल साहू भिलाई,
अनिता तिर्की बिलासपुर,केसरी देवांगन कोरबा,सुनील चौहान कोरबा,शैलेश शर्मा बिलासपुर,
पवन सिंग तोमर रायपुर,रामायण साहू बिलासपुर,सजन अग्रवाल बिलासपुर,
प्राची जी बिलासपुर,
सूची सूरज रायपुर,
उत्तम सूरज रायपुर,
आशुतोष बंटी बिलासपुर,निमेश थमके कोरबा,पूर्णिमा ठाकुर नारायणपुर,सोनी साहू बिलासपुर,भारती कौशिक चकरभाठा,
श्वेता पाण्डेय बिलासपुर,सचिन पांडे बिलासपुर,अंशु कुजूर बलरामपुर,सागर मिश्रा तखतपुर,संजय कौशिक चकरभाठा,दिलीप भोई महासमुंद,रामकृष्ण आदित्य, मनीषा अवस्थी, सीमा मुखर्जी,
आलोक भट्टाचार्य,
प्रतिभा राठौर,अंजू पाठक, वीडियोग्राफर मनहरन सिंह आदि उपस्थित रहे।