रायपुर वॉच

छॉलीवुड से बॉलीवुड तक: छत्तीसगढ़ से बनी पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी – भाग 1’ 13 जून को होगी रिलीज

Share this

रायपुर : छत्तीसगढ़ी सिनेमा, जिसे प्यार से छॉलीवुड कहा जाता है, अब एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। दशकों पुरानी इस फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक क्षेत्रीय भाषा में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन अब पहली बार छत्तीसगढ़ की धरती से बनी एक हिंदी फिल्म देशभर में रिलीज होने जा रही है। इस ऐतिहासिक फिल्म का नाम है ‘जानकी – भाग 1 (Janki Chapter 1)’, जो 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

छत्तीसगढ़ से पहली हिंदी फिल्म का निर्माण

इस फिल्म का निर्देशन कौशल उपाध्याय ने किया है और इसे मोहित साहू ने प्रोड्यूस किया है। ‘जानकी – भाग 1’ छत्तीसगढ़ की पहली हिंदी फीचर फिल्म है, जिसे स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और संगीतकारों की टीम ने तैयार किया है।

छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक

फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और माटी की खुशबू को जीवंत किया गया है। फिल्म में अनिकृति चौहान ‘जानकी’ की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं दिलेश साहू ‘रघु’ का किरदार निभा रहे हैं। इन दोनों के साथ जीत शर्मा, नीरज उइके, नितिन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, तेजराम साहू और अमर दास लहरे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

शानदार टेक्निकल टीम और आवाज की दुनिया से जुड़ी हस्तियाँ

फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन कौशल उपाध्याय ने किया है, जबकि एडिटिंग गौरांग त्रिवेदी द्वारा की गई है। संगीत तोषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने दिया है। खास बात यह है कि फिल्म में वॉयस डबिंग के लिए देश के मशहूर वॉयस आर्टिस्ट संकेत म्हात्रे और पायल विशाल की आवाज़ें इस्तेमाल की गई हैं।

गायकी में भी फिल्म ने बड़ा नाम जोड़ा है — कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा ने फिल्म के गीतों को अपनी आवाज़ दी है

प्रोडक्शन टीम और तकनीकी योगदान

फिल्म को मोहित साहू ने न केवल प्रोड्यूस किया है, बल्कि एक्शन डिज़ाइन की जिम्मेदारी भी संभाली है। गजेन्द्र देवांगन, आशीष कुमार गोयल और रवि माहवार फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक मनोहर यादव का है, वीएफएक्स प्रवीर दास ने किया है और कोरियोग्राफी बाबा बघेल द्वारा की गई है।

एक ऐतिहासिक कदम

‘जानकी – भाग 1’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, जो बताता है कि छॉलीवुड अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है। 13 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और प्रतिभा को एक नई उड़ान मिलने की उम्मीद है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *