प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

दिल दहला देने वाली घटना: बागेश्वर धाम की कथा सुनकर लौट रहे एक ही परिवार के 7 लोगों ने की खुदकुशी

Share this

पंचकुला/देहरादून : हरियाणा के पंचकुला में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां देहरादून से आए एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, माता-पिता और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। यह परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने के बाद लौट रहा था, जब यह दर्दनाक कदम उठाया गया।

कार में मिली सातों की लाशें, सुसाइड नोट ने खोली आर्थिक तंगी की परतें

घटना पंचकुला के सेक्टर-27 में एक मकान के सामने खड़ी कार में हुई। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ जब कार काफी देर से वहीं खड़ी दिखी, और अंदर कोई हलचल नहीं थी। पुलिस को सूचना दी गई, और जब कार का दरवाजा खोला गया, तो अंदर का मंजर देख सभी सन्न रह गए—कार की पिछली सीट और फर्श पर सातों लोग बेसुध पड़े थे

पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें साफ लिखा है कि परिवार भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मित्तल परिवार देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय करता था, लेकिन बताया जा रहा है कि महामारी और बाजार में आई मंदी के बाद से वे बुरी तरह से कर्ज में डूब गए थे।

बागेश्वर धाम की कथा में शामिल होकर लौट रहा था परिवार

परिवार हाल ही में पंचकुला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में भाग लेने आया था। धार्मिक आस्था के सहारे शायद वे मानसिक शांति की तलाश में थे, लेकिन लौटते वक्त उन्होंने यह भयावह फैसला ले लिया

पोस्टमॉर्टम और जांच जारी, पुलिस जुटी तथ्यों की तह तक जाने में

पंचकुला पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट के आधार पर कर्जदाताओं और वित्तीय लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि कहीं परिवार पर किसी तरह का दबाव तो नहीं था।

मानसिक स्वास्थ्य पर उठते सवाल

यह घटना देश में बढ़ते आर्थिक दबाव और मानसिक स्वास्थ्य के संकट की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी घटनाओं को टाला जा सकता है अगर वक्त रहते व्यक्ति को भावनात्मक सहयोग और परामर्श मिले।

अगर आप या आपका कोई परिचित मानसिक तनाव या आत्मघाती विचारों से जूझ रहा है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें। आप अकेले नहीं हैं—मदद हमेशा उपलब्ध है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *