
शराब भट्टी में दिखावे के लिए लगे है कैमरे…. होटल की आड़ में शराब का कारोबार
बिलासपुर।शहर के सरकंडा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में निर्धारित समय पर दुकान बंद होने के बाद भी शराब मिल जाती हैं। जिले में देशी विदेशी मदिरा दुकान की समय सीमा तय रात 10:00 बजे के बाद दुकान बंद कर दी जाती है। इसके पश्चात शराब नहीं बेची जा सकती है।परन्तु सरकंडा भट्टी में दुकान बंद होने के बाद भी शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है।इसके पुख्ता साक्षय है यहाँ किस तरह से कीमत से अधिक पैसा लेकर शराब दी जाती है। दरसल जहां एक तरफ आबकारी सहायक आयुक्त दावा करते हैं कि उनके राज में किसी भी दुकान में गलत तरीके से कोई भी कार्य नहीं किया जाता है, परंतु हक़ीक़त इसके विपरीत है और स्थानीय लोगों की के अनुसार यह एक दिन की बात नहीं है हर रोज का वाक्या है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चखना दुकान की आड़ में होटल के एक कर्मचारी दुकान बंद होने के 10.23 मिनट में शराब दुकान के पीछे का दरवाजा खोल के शराब लेजाता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि आपकारी विभाग का दावा है कि समय समय पर कैमरा की मॉनिटरिंग की जाती है फुटेज चेक की जाती है और यदि कैमरा खराब हो तो उसे तत्काल बनवाया जाता है। वहीं दूसरी तरफ कैमरा के सामने ही इस तरह की घटना होती है यदि ऐसा है, तो इसमें आबकारी विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
चखना दुकान वाले कि मनमानी
पिछले 5 वर्षों से भी अधिक समय से एक ही व्यक्ति यहां चखना दुकान संचालित करता आ रहा है। बाहर होटल की आड़ में चखना दुकान बंद होने के बावजूद भी चखना बेचा जाता है और देर रात खास ग्राहकों के लिए शराब भी उपलब्ध कराई जाती है। पूर्व के कांग्रेस कार्यकाल में, एक कांग्रेस नेता का इसे शय प्राप्त था, जिसके कारण वर्षो तक लगातार चखना दुकान संचालित करता आया और अभी भी चखना दुकान पाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। इसका परिणाम यह है कि चखना दुकान का टेंडर राकेश कोरी के नाम खुलने पर भी वह यहां अभी तक अपनी चकना दुकान नहीं खोल सका है।होटल भी यहाँ सोच समझ के खोली गई है,ताकि कोई और यहाँ चखना दुकान आसानी से चला नही पाए।
समय के साथ अतिक्रमण बढ़ता गया
जब यहाँ चखना दुकान की आड़ में होटल शुरू की गई तब यह नाले के पीछे शटर के अंदर संचालित होती थी। पर जैसे जैसे समय गुजर ता गया दुकान फैलती गई नाले के ऊपर से बढ़ाकर सड़क के खराब आगयी है।
कैमरा 24 घंटे चालू रहते हैं और समय-समय पर कैमरे की मॉनिटरिंग की जाती है, यदि कैमरा खराब हो तो इसको तुरंत ठीक कराया जाता है-समीर मिश्रा,आबकारी अधिकारी
अब देखना यह है की होटल या यह कहे कि अवैध चखना दुकान और सरकंडा अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है या यू ही ये नियमो की धज्जियां उड़ाते रहेंगे……
