मैनपुर

शोभा सहकारी समिति के फरसू राम नेताम प्राधिकृत अध्यक्ष मनोनीत

Share this

शोभा सहकारी समिति के फरसू राम नेताम प्राधिकृत अध्यक्ष मनोनीत

किसानों के हित में निरंतर कार्य करता रहूंगा – फरसू राम नेताम

पुलस्त शर्मा मैनपुर – भाजपा मंडल मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के गौरगाँव निवासी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं क्षेत्र में भाजपा संगठन के लिए निरंतर कार्य करते हुए मजबूती प्रदान करने वाले मजदूर किसान संघर्ष समिति राजपडा़व क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष फरसू राम नेताम को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित शोभा का प्राधिकृत (अध्यक्ष) मनोनित किया गया है। इस अवसर पर भाजपा मंडल मैनपुर एवं शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त किया है। प्रेस विज्ञप्ति में नेताम ने आगे कहा कि मुझे योग्य समझ कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा राजापड़ाव क्षेत्र के एकमात्र शोभा सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोनीत किया है। मुझे मिले नवीन दायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए संगठन ने मुझ पर विश्वास जता कर किसानों की सेवा करने का अवसर दिया है। जिन पर सौ प्रतिशत खरा उतरते हुए किसानों के हित में काम करूंगा। आगे कहा कि किसानों का हित शुरु से ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता मे रही है।
भाजपा सरकार किसानों के लिए कई जनहित योजना चला रही है।किसानों को केंद्र व राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर किसानों को जागृत किया गया है। सरकार की योजनाओं से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने कार्य किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मनोनीत होते ही क्षेत्र के किसानो और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं साथियों में हर्ष का माहौल है। इस दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित शोभा में क्षेत्र के किसानों एवं समिति के पदाधिकारियो के द्वारा मनोनित प्राधिकृत फरसू राम नेताम का भव्य स्वागत कर सादर शुभकामनाएं संप्रेषित किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *