मैनपुर

कृषि विभाग द्वारा दलहन तिलहन को बढ़ावा देने जाड़ापदर मे कृषक चौपाल आयोजित, वितरित किए गए दलहन तिलहन के बीज

Share this

कृषि विभाग द्वारा दलहन तिलहन को बढ़ावा देने जाड़ापदर मे कृषक चौपाल आयोजित, वितरित किए गए दलहन तिलहन के बीज

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय से लगभग 03 किमी दूर ग्राम पंचायत जाड़ापदर में शुक्रवार को धान के रकबा को कम करने एवं दलहन तिलहन की फसल को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार व उपसंचालक कृषि रॉय सर के मार्गदर्शन में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया कृषि विभाग द्वारा गिरते भू जल स्तर को देखते कम सिंचाई वाले फसलों का चुनाव करने किसानों को सलाह दिया गया एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम द्वारा किसानों को दलहन तिलहन बीज का निःशुल्क वितरण किया गया कृषि विकास योजना के तहत् कृषि विभाग द्वारा दर्जनो कृषको को चना, मटर, मुंगफली, सरसों, अलसी, मसूर बीज और कल्चर का वितरण किया गया। इस दौरान बीज वितरण करते हुए जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा दलहन तिलहन की खेती को बढावा देते हुए एवं दलहनी तथा तिलहनी फसलों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन फसलों के उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित की जा रही है किसानो को दलहन तिलहन की बीज का वितरण किया जा रहा है जिसका लाभ सभी किसानो को लेना चाहिए । इस दौरान कृषि विभाग द्वारा किसानो को रबी फसल उत्पादन के संबंध मे आवश्यक सुझाव एवं कम पानी लागत वाले दलहन तिलहन फसलो का उत्पादन करने प्रेरित किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *