मैनपुर

त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव जनगणना 2024 को आधार मानकर हो – संजय नेताम

Share this

त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव जनगणना 2024 को आधार मानकर हो – संजय नेताम

पुलस्त शर्मा मैनपुर – जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्तमान 2024 में जातिगत जनगणना कराकर ही कराने चाहिए जिससे सभी वर्गों को जनसंख्या के अनुपात में चुनाव में आरक्षण का लाभ मिल सकें तथा सभी को प्रतिनिधित्व मिल सकें।नेताम ने कहा की अजा एवं अजजा वर्ग का भी 2024 जातिगत जनगणना होना चाहिए। इन सभी वर्गो को जनसंख्या के अनुपात से आरक्षण का लाभ मिले, राज्य सरकार जिस हिसाब से अन्य पिछड़ा वर्ग का जातिगत सर्वे कराकर आरक्षण की लाभ देना चाहती है वह स्वागत योग्य कदम है किंतु गरियाबंद जिले के मैदानी क्षेत्रों मे भी अजा एवं अजजा वर्ग की जनसंख्या निवासरत है उसको भी लाभ मिलना चाहिए जिसका सीधा प्रभाव चुनाव पर पडेगा। ओबीसी वर्ग के लिए नई जनगणना जबकि अजा व अजजा वर्ग को पुराने जनगणना वर्ष 2011 को आधार मानकर आरक्षण देने की राज्य सरकार द्वारा देने की तैयारी की है और वर्तमान वार्ड, जनपद पंचायत जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पलिका, नगर निगम का परिसीमन 2011 को मानकर किया गया है जो न्यायसंगत नहीं है। सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गों की वर्तमान जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का वर्गीकरण किया जाए जिससे सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिल सकें। प्रदेश की भाजपा सरकार अभी तक त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव में आरक्षण की रुपरेखा को स्पष्ट नहीं कर पाई है जिसके कारण उहापोह की स्थिति बन सकती है। भाजपा सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *