छात्रों ने किया आईसेक्ट शौर्य कम्प्युटर एजुकेशन सेन्टर का शैक्षणिक भ्रमण
पुलस्त शर्मा मैनपुर – राज्य परियोजना कार्यालय के निदेशानुसार हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विभिन्न मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग पार्टनरों के माध्यम से आईटीआई एस, रिटेल, कृषि हेल्थ केयर, बैंकिंग वित्तीय सेवाएं व बीमा, मिडिया एवं इंटरटेनमेंट, संचार, आटोमोबाईल, कम्प्युटर एजुकेशन हब सहित कई ट्रेडों में स्कूली बच्चों की अभिरूचि बढ़ाने के लिये योजना संचालित किया जा रहा है रहा है, इस कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को व्यवसायिक प्रशिक्षक चंद्रिका शंकर साहू के मार्गदर्शन मे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैनपुर के छात्रों को कम्प्युटर पाठ्यक्रम के अंतर्गत मैनपुर में आईसेक्ट द्वारा संचालित शौर्य कम्प्युटर एजुकेशन सेन्टर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान संचालक शौर्य कंप्यूटर एजुकेशन मैनपुर पुलस्त शर्मा एवं कर्मचारियों के द्वारा छात्रो को कम्प्युटर से संबंधित अनिवार्य जानकारी दी गई बच्चो को टैली, कम्प्युटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, एमएस वर्ड, एक्सल प्रेजेन्टेशन तैयार करने व जरूरी जानकारी दी गई। इस दौरान शौर्य कंप्यूटर एजुकेशन मैनपुर पुलस्त शर्मा ने कहा कि आज सभी क्षेत्रों मे कम्प्युटर की आवश्यकता बढ़ गई है सभी काम कम्प्युटर की मदद से सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है इसलिए स्कूली बच्चो को अपने शैक्षिक गतिविधियों मे कम्प्युटर शिक्षा को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। बच्चों ने कम्प्युटर सें होने वाले कार्यों की जानकारी ली।