खरसिया। नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 24 जनवरी 2021, रविवार को आयोजित हैं। आज अखण्ड ज्योत जलाई जाएगी एवं खीर,चूरमा, चांवल सब्जी, खिचड़ी का प्रसाद श्याम बिहारी मंदिर में भोग के रूप में लगाया जाएगा। नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा माघ शुक्ल एकादशी 24 जनवरी को दोप. 1 बजे से श्रीश्याम अखंड ज्योति पाठ एवं दुसरे दिन 25 जनवरी को प्रातः 7ः30 बजे बाबा की ज्योत एवं उसके पश्चात दोपहर 12ः30 बजे चांवल सब्जी एवं रात्रि 7ः30 बजे बाबा के आरती के पश्चात खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा।
फोटो क्रमांक 1 सहित प्रकाषित करें।
श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 24 जनवरी को
