देवरानी ने की महिला आरक्षक की पिटाई।
बिलासपुर।मारपीट से घायल महिला आरक्षक ने खूनी थाने में शिकायत पुलिस में जुर्म दर्ज के मामले की जांच शुरू दी है। घुटकू के लोनियापारा में रहने वाली दीपिका लोनिया आरक्षक है उसकी पोस्टिंग कोटा थाना में है रविवार को ड्यूटी के बाद जब वह अपने घर पर थी तो लगभग रात में 9:00 बजे अपने बेटी चेतना के साथ घरेलू कार्य में व्यस्त थी। कुशन पश्चात उनकी देवरानी शिवरात्रि लोनिया वहां जाकर घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज करने लगी जब महिला आरक्षण में इसका विरोध किया तब उसकी देवरानी ने डंडा उठाकर उसे करने का प्रयास किया आरक्षक में डंडा पकड़ा तो उसने अपने पति को आवाज लगाकर बुला लिया देवरानी द्वारा आवाज लगाने पर जब देवर वहां पहुंचा तो उसने महिला आरक्षक की बेटी चेतन की पिटाई कर दी साथी अपने भाभी को करने का प्रयास किया आरक्षक ने उसे वहां से जाने के लिए कहा इस बीच वहां आरक्षक की जेठानी आ गई उसने किसी तरह बीच बचाव किया। घायल महिला रक्षण में उसकी शिकायत चीनी खाने मिलती है फिलहाल पुलिस में जुर्म दर्ज कर जांच शुरू करती है।