रतनपुर

भाजपा की कोटा विधानसभा स्तरीय बैठक महामाया धर्मशाला हुई संपन्न,13 अगस्त को निकालेगी तिरंगा बाइक रैली और घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक में हुई चर्चा परिचर्चा

Share this

भाजपा की कोटा विधानसभा स्तरीय बैठक महामाया धर्मशाला हुई संपन्न,13 अगस्त को निकालेगी तिरंगा बाइक रैली और घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक में हुई चर्चा परिचर्चा

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर,,,,,शनिवार को दोपहर 2:00 बजे भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल की बैठक मां महामाया धर्मशाला में संपन्न हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल के साथ-साथ कोटा विधानसभा के सभी मंडलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस बैठक में सम्मिलित हुए, यह बैठक विधानसभा स्तरीय बैठक था जिसमें कोटा विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में 13 अगस्त को निकलने वाली तिंरगा बाईक रैली की रुट को लेकर चर्चा की, वही इस बैठक में घर घर तिंरगा कार्यक्रम को लेकर तैयारीयों पर भी चर्चा किया गया

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मोहित जायसवाल जी जिला महामंत्री बिलासपुर,लवकुश कश्यप जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अरूण सिंह चौहान जी जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर, दुर्गा प्रसाद कश्यप जी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बिलासपुर, लखन पैकरा जी जिलाध्यक्ष अनूसूचित जाति मोर्चा बिलासपुर, सुरेश सोनी जिला कार्य समिति सदस्य बिलासपुर, तिरिथ यादव मंडल अध्यक्ष रतनपुर, सुमंत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा, मनिता भानु जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, रोहणी बैसवाड़े मंडल महामंत्री रतनपुर, मध्यम सिंह, राधे पटेल, प्रभुनाथ, अजय महावर, वासित अली,संतोष कश्यप, प्रेमलता, उषा चौहान, संतोष दास, प्रेमांशु तिवारी, रघुवीर सिंह, छोटू कश्यप, ज्वाला कौशिक, बेनीप्रसाद, डी सी यादव, हरिशंकर यादव, राजू मानिकपुरी, सुधाकर तंबोली, संजय यादव, जीतू पाटले, राजकुमारी बिसेन, सरिता कमलसेन, शीला गुप्ता, प्रहलाद कश्यप, मुकेश यादव, शंकर राव एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *