कोण्डागांव : पुलिस और सुरक्षा बलों ने धनोरा क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरजी बस्तर फाइटर्स की टीम ने नक्सलियों के डेरा पर छापा मारा। पुलिस को देख नक्सली अपना डेरा छोड़कर भाग निकले।
बता दें कि जिला कोणडागांव में सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, जगदलपुर (७०१०), पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तर बस्तर रेंज, कांकेर कन्हैया लाल ध्रुव (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन एवं बाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक कोण्डागांप के निर्देशन तथा रूपेश कुमार बाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स जिल्ला कोण्डागांव के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि सराणादी ग्राम उसेली, जबस्सा, अहेगा, दुवाल व आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है उक्त सूचना पर थाना ईरागांव से अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फारसगांव के नेतृत्व में जिला बार डीआरजी. बस्तर पयुटर्स व चीडीएस की संयुक्त टीम ग्राम उसेली, तबकसा, अहेंगा, हुल उसके आसपास क्षेत्र की और रवाना हुये थे कि जबकसा पहाड़ी पहुंचने से पूर्व ही नक्सलियों को पुलिस की आने की सूबना प्राप्त हुई जिससे नक्सली पुलिस को आता देख आनन-फानन में अपना डेरा छोड़ कर भाग गये। बाद पुलिस पार्टी द्वारा जयकसा पहाड़ी का घेराचंदी कर सुरक्षा पूर्वक सर्चिग करने पर उनके डेरा से भारी मात्रा में विस्फोटक । दैनिक उपभोगी सामग्री बरामद किया गया जी निम्नानुसार है
01
सामग्री
प्रेशर कुकर आईईडी मय होनेटर 03 (प्रत्येक
लगभग 04 कि.ग्रा.) अमुनियम नाइट्रेट (पैरोटेकनिक) 02 07 कि.ग्रा.
03 मेल
04 आईईडी स्वीय 02 नग
05 06 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 03 नग आईईडी फ्लैश स्वीच 02 नग
07 तीर बम 09 मेल 10 11 रिमोट रिमोट
किमेल इलेक्ट्रानिक प्लग 52 नग
08 इलेक्ट्रिक वावर वण्डल 10 नग
05 नग
बड़ा 118 नग बैटरी 25 नग
बटन बैटरी 20 नग
12 टाईगर बम 22 पैकेट
13 सेली टेप 21 नग 14 फेविकोल 02 नग
40
सामग्री
16 मल्टीमीटर
17
15 प्लायर 01 नग
02 नग
19 लाल कपड़ा 03 नग
20 पेट बॉटल 02 नग 01 पैकेट
एम चील 01 লগ 18 वेल्को पट्टी 01 बण्डल
21 डिस्टेन्पर 22 सध्या 02 नग 23 पॉलिथिन 03 नग 24 सेफ्टी 25 प्रेगनेंसी
फयूज (कर्मशियल)
किट 01 নগ मलेरिया किट 01 नग 26
27 टिफिन सेट 05 नग।
28 दैनिक उपयोगी सामग्रिया
बाईट -वाय अक्षय कुमार (पुलिस अधीक्षक कोंडागांव )