किरीट ठक्कर/ गरियाबंद। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर जिले के सभी विकासखंडों में पंचायत सचिव संघ आज तेरहवें दिन भी हड़ताल पर है। सचिव संघ राज्य की कांग्रेस सरकार के चुनावी वादे के अनुसार नियमतिकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। विदित हो सचिव संघ के साथ पंचायत रोजगार सहायक संघ भी धरने में शामिल है। गरियाबंद ब्लॉक सचिव संघ के अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने बताया कि पिछले 13 दिनों से लगातार हड़ताल पर बैठकर सरकार से चुनाव पूर्व किये वादों के तहत नियमितीकरण करने की माँग कर रहे है परंतु सरकार के कानों में जूं तक नही रेंग रही , इसी के चलते आज सचिव एवं रोजगार सहायक संघ ने हवन पूजन किया ताकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सद्बुद्धि मिले और हमारी माँगे जल्द पूरी हो। धरना स्थल गांधी मैदान में सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज ठाकुर के साथ पंचायत सचिव दिलीप खरे कन्हैया ध्रुव होरीलाल शर्मा तिजुराम चौहान दौलत सोनवानी भागवत सिन्हा सहित जनपद क्षेत्र की तमाम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक आज हवन में आहुति देने सम्मिलित रहे।
पंचायत सचिवों की हड़ताल का तेरहवाँ दिन, राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिये धरना स्थल पर हवन
