वीरेन्द्र साहू तिल्दा नेवरा:- एस ई सी आर जोन के अंतर्गत डिजिटल मासिक पास बनाने की वजह से लोगो को हो रही भारी परेशानी छत्तीसगढ़ ग्रामीण अंचलों से घिरा हुआ है यहां सभी व्यक्ति के पास एंड्राइड मोबाइल होना सम्भव नही है।ऐसी परिस्थिति में मेनवल की भी मान्यता काउंटर को दी जाए।ताकि आये दिन हो रही काउन्टर में वाद विवाद को रोका जा सके।
डिजिटल एमस्टी यात्रा की अनिवार्यता खत्म की जाए

