- महापौर जानकी काट्जू ने नगरीय मंत्री डहरिया को रूबरू होकर पत्र के माध्यम से कराया ध्यानाकर्षण
आशीष जायसवाल/रायगढ़। रायगढ़ नगर पालिक निगम की महापौर ने जनहित एवं शहर विकास की दृष्टि से नगरीय प्रशासन मंत्री को पार्षद निधि में पचरी निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का भी समावेश करने पत्र के माध्यम से निवेदन किया जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने स्वीकृति हेतु आश्वासन दिया ।गौरतलब हो कि शहर के वार्डो में विकास कार्य कराने पार्षदों को निधि प्रदान की जाती है जो राजपत्र के नियमानुसार 14 बिंदुओं की कार्यादेश निधि अंकित होती है जिसमें दो महत्वपूर्ण बिंदु विकास कार्य हेतु पचरी निर्माण एवं सामुदायिक भवन समाहित नहीं होती जबकि यह दोनों कार्य जनहित के साथ वार्डों में आवश्यक रूप से मांग भी की जाती है किंतु पार्षद अपनी असमर्थता के कारण इन दोनों कार्यों को करा नहीं पाते,शहर सरकार एवं रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने इन आवश्यक बिंदुओं के साथ शहर विकास के विभिन्न कार्यो के लिये अधोसरंचना मद अंतर्गत करोड़ो की राशि भी मांग की,इन बिंदुओं को संज्ञान में लेकर रायपुर प्रवास दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया जिस पर विचार करते हुए मंत्री जी ने स्वीकृति हेतु आश्वासन दिया।महापौर जानकी काट्जू ने मंत्री जी को आश्वासन के लिये साधुवाद दिया।