प्रांतीय वॉच

ग्राम रोजगार सहायको ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन हड़ताल पर जाने की दी जानकारी

Share this

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर :  मैनपुर विकासखंड क्षेत्र कें अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम रोजगार सहायको ने आज बुधवार को प्रांतीय आव्हान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर को एक ज्ञापन सौंपते हुए बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी दिये है। इस दौरान सीईओ को ज्ञापन सौपते हुए रोजगार सहायको ने बताया कि नियमितिकरण सहित वेतन निर्धारण को देखते हुए मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम पूर्व मे आवेदन सौपा गया था जिसपर कोई पहल नही किया गया जिसके चलते मजबूरी वश हम रोजगार सहायक प्रांतीय संघ के आव्हान पर दिनांक 30.12.2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से मैनपुर ग्राम रोजगार संघ के अध्यक्ष दलगंजन तांती, तुलेश साहू, खिरसिंह प्रधान, संतोषी ठाकुर, शिव बसंत राठौर, गुलाब राम साहू, देवीसिंह नेताम, खिरसिंदुर बधेल, टंकधर वैष्णव, चैनसिंह मरकाम, रमेंश कुमार प्रधान, भोजलाल नेताम, बलिराम मंडावी, निर्धन जगत, लोचन राम नागेश, टकेलाल सोनवानी, मन्नू राम नागेश, ललिता सोनवानी, कृति सिन्हा, राम ठाकुर, सुमित्रा नागेश, रेवती, श्यामलाल यादव, चेतन सिंह मरकाम, नकुल राम मरकाम, शिव बसंत राठौर, वासुदेव ध्रुव, नीला शर्मा, रमेश प्रसाद नागेश, जयलाल सोरी, खेलन नायक, ऋषिकेश जानी, बासमती नेताम, अमर सिंह ध्रुव, गिरवार लाल, भोजलाल नेताम, बली सिंह ध्रुव, तिलक राम मरकाम, देवी सिंह नेताम, संजू बघेल, चुरामणि साहू सहित विकासखंड भर के रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *