देश दुनिया वॉच

फूड डिलीवरी: बाइक-स्कूटी को टाटा….अब घोड़े पर Delivery देने लगा Zomato Boy, वजह कर देगा हैरान

Share this

हैदराबाद के एक ड‍िलीवरी ब्वॉय का वीड‍ियो(video ) सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Zomato का डिलीवरी ब्वॉय खाना पहुंचाने के ल‍िए घोड़े की पीठ पर बैठकर जाता नजर आ रहा है. लोगों ने उसका वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया. हैदराबाद की ब‍िजी रोड पर गाड़‍ियों के बीच ये ड‍िलीवरी ब्वॉय कंधे पर पार्सल लटकाकर कर जाता नजर आ रहा है

आपको बता दे मंंगलवार को पेट्रोल की कमी की वजह से पेट्रोल भराने के लिए कई लंबी-लंबी लाइनें लगी थीं. ऐसे में इस वीड‍ियो को शेयर करने के साथ दावा क‍िया जा रहा है कि पेट्रोलपंप पर लगी इन्‍हीं लंबी लाइनों की वजह से ही ड‍िलीवरी ब्वॉय ने खाना पहुंचाने का ये रास्‍ता ढूंढा। वायरल वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय किसी स्कूटर या कार पर सवार होकर नहीं बल्कि घोड़े पर सवार होकर ऑर्डर देने पहुंचा, जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अरबाज द ग्रेट नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया.

‘हैदराबादी बोलदे कुछ भी कर देते

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हैदराबादी बोलदे कुछ भी कर देते। युवक ने बताया है कि यह वीडियो हाल ही का है, जहां ट्रक चालकों के हड़ताल के चलते पेट्रोल की किल्लत हो गई और मजबूरी में युवक को घोड़े पर बैठकर खाना पहुंचाना पड़ा. बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन केस में नए प्रावधान लागू किए, जिसके तहत 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कारावास की सजा है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *