बालकृष्ण मिश्रा/ सुकमा : ओड़ीसा सीमा के पास स्थित गांव ओलेर में 160 बोरी अवैध धान को जब्त कर अवैध धान को खपाने का प्रयास एक बार फिर से असफल कर दिया गया। आज छिंदगढ़ तहसील में औचक निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने किकिरपाल निवासी तुलसी ठाकुर का ओलेर में अवैध रुप से भण्डारण किए गए 160 बोरियों में भरे लगभग 80 क्विंटल धान जब्त कर लिया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ-साथ राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के कारण बिचैलियों द्वारा पड़ोसी राज्य के धान को खपाने की प्रयास किया जाता है। बिचैलियों की ऐसे प्रयासों को असफल करने के लिए सुकमा जिला प्रशासन द्वारा लगातार मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य से आने वाले धान की धरपकड़ के लिए जिले में 10 स्थानों पर जांच दल तैनात किए गए हैं, इसके साथ ही निगरानी दल द्वारा भी घुम-घुमकर अवैध धान के परिवहन और भण्डारण पर कार्यवाही की जा रही है। आज छिंदगढ़ तहसील में प्रभारी तहसीलदार श्री रुपेश मरकाम के साथ अधिकारियों के दल ने औचक निरीक्षण के दौरान अवैध धान के धरपकड़ की यह कार्यवाही की।
किकिरपाल में 160 बोरी अवैध धान जब्त
