पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : आदिम जाति विकास परियोजना गरियाबंद द्वारा गठित कमार विकास अभिकरण के नव मनोनीत अध्यक्ष व सदस्य गणों का आज बुधवार को परियोजना कार्यालय मे सहायक आयुक्त व परियोजना प्रशासक एल. आर कुर्रे ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। परियोजना सभा कक्ष मे आयोजित अभिनंदन समरोह मे परियोजना प्रशासक कुर्रे ने राज्य शासन द्वारा अति पिछड़ी जनजाति कमार जनों के विकास हेतू गठित कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुख चंद कमार, सदस्य पीलेश्वर सोरी, अगनू कमार, मैतू कमार फिंगेश्वर, दूखू राम छुरा, मंगतुराम कमार को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया कर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर कमार विकास अभिकरण के सदस्यों ने विभाग के साथ कमार समाज के विकास एवं उत्थान हेतू मिलकर कार्य करने कहा गया। सदस्यो से विकास हेतू आपसी समन्वय बना कर योजनाओं का लाभ जनजाति के लोगों के विकास मे करने का आव्हान परियोजना प्रशासक कुर्रे ने किया। परियोजना कार्यालय में अभिकरण सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किये जाने पर मैनपुर में कमार समाज के लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दिये है।
- ← किकिरपाल में 160 बोरी अवैध धान जब्त
- बेशकीमती शासकीय जमीन पर हो रहे कब्जे , बन रहे बड़े बड़े काम्प्लेक्स →