भाजपा का दिखा चरित्र समान और पैसा बाटते हुए का वीडियो हुआ वायरल, बांटने वाले शख्स ने लिया आलोक दुबे का नाम
सरगुजा/जॉनी सार अख़्तर ।चुनाव के दौरान वोट की खरीद फरोक तो आपने बहुत सुनी होगी पर इसका जीता जागता उदाहरण आपको सरगुजा में देखने को मिल जाएगा यहां पर भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल का समान बाटते हुए लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया है पता नहीं निर्वाचन आयोग इस पर कितनी कार्रवाई करेगा पर सच तो सच होता है जो अब हम आपको दिखाने वाले हैं यह वीडियो सरगुजा में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है
जहां पर बीजेपी के लिए समान बाटते हुए एक इंसान पकड़ा गया है जिसे पुलिस को बयान दिया है की यह समान राजेश अग्रवाल का है जिसे भाजपा नेता आलोक दुबे द्वारा बांटने को बोलो गया है
आलोक दुबे यह वही शख्स है जो आए दिन सिंह देव के खिलाफ आरोप लगाते रहते हैं हालांकि उनके आरोपों का आज तक कोर्ट से लेकर जमीनी स्तर तक कभी भी सबूत नहीं मिल पाया
पर सच का वीडियो वायरल अब हो रहा है जिसमें यह शख्स बता रहा है कि इनको आलोक दुबे ने यह सामान दिया था जो ग्रामीणों में बांटा जा रहा था ऐसी हालत में जिला प्रशासन कैसे निष्पक्ष चुनाव की बात कह रहा है यह तो देखने के बात होगी बहुत सबसे ज्यादा सवाल यहां के निर्वाचन अधिकारी पर उठाता है कि कैसे इन हालातो को संभाल सकते हैं लोगों को प्रलोभन देने से रोकने के लिए प्रशासन की जिम्मेदारी शून्य नजर आती है या फिर रोड पर फ्लैग मार्च करने से लोग जागरुक हो जाएंगे यह सब जो चल रहा है लगता है इसकी खबर या तो प्रशासन को नहीं है या फिर प्रशासन जानबूझकर आंख बंद करके बैठा हुआ है सबसे बड़ा सवाल यही या फिर बीजेपी इतनी ज्यादा हावी हो गई है कि उसे प्रशासन और दुनिया का कोई डर नहीं बहरहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो गया है जिसमें समान बताते हुए पकड़ा गया सीधे तौर पर आलोक दुबे का नाम लेता हुआ नजर आ रहा है