- 9 सूत्री मांगों को लेकर 1 दिसंबर से पटवारियों का आंदोलन प्रदेश भर में शुरू
अक्कू रिजवी/ कांकेर : जिले के पटवारी भी छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आव्हान पर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पर चले गए। ज्ञातव्य है कि 9 सूत्री मांगों को लेकर 1 दिसंबर से पटवारियों का आंदोलन प्रदेश में शुरू है जिसकी शुरुआत में उन्होंने काली पट्टी लगाकर काम किया था, इसके पश्चात वे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन आदि करने लगे तथा सरकार को 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी बराबर देते रहे किंतु सरकार के बिल्कुल ध्यान नहीं देने पर अब मजबूर होकर पटवारी लोगों को 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन करना पड़ रहा है, जिसके लिए कुल मिलाकर शासन ही जिम्मेदार है और नुकसान आम जनता का हो रहा है आज कांकेर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन के दौरान महेंद्र जैन चमन सरकार संजय यादव धनेश जैन राकेश गायकवाड सुधीर लकरा राधे सलाम सुनीता प्रधान जेठू नेताम मनीष नाग, रिज़वान ख़ान आदि पटवारी गण धरना प्रदर्शन स्थल पर मौजूद थे। आप लोगों ने उपस्थित पत्रकारों तथा लोगों को एक बार फिर बताया कि हमारी 9 सूत्री मांगे बिल्कुल वाजिब हैं जिसमें प्रमुख है बिना विभागीय जांच के किसी पटवारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट नहीं होनी चाहिए फिक्स टी ए ₹1000 स्टेशनरी खर्च ₹1000 कार्यालय का किराया नक्सल भत्ता अतिरिक्त प्रभार पर मूल वेतन का 50% भुगतान इसके अलावा भुईयां ऐप की समस्याओं को समाप्त किया जाए तथा वर्तमान पटवारियों को समय पर उचित तरीके से राजस्व निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी जाए।

