बिलासपुर

खेलो इंडिया वीमेंस पेंचाक सिलाट लीग संपन्न*

Share this

*खेलो इंडिया वीमेंस पेंचाक सिलाट लीग संपन्न*

बिलासपुर/यु मुरली राव –जिला खेल परिसर में भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस पेंचाक सिलाट लीग 2023-24 का शानदार संपन्न समारोह हुआ l

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर जिले के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री शैलेश पांडे जी, श्रीमती ज्योति रानी सिंह प्राचार्य, शासकीय ई. राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर सतीश दुबे, कमल गुप्ता समाज सेवक, आशीष गोयल प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, श्रीमती सीमा सिंह सदस्य किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर, माग्रेट बेंजामिन ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, राज सिंह चौहान उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिलासपुर, श्रीमती अनीता राम, श्रीमती रेशमा निशा, सचिन सिंह (एयरटेल डिविजनल हेड) उपस्थित रहेl इस प्रतियोगिता में राज्य के 180 गर्ल्स प्लेयर्स एवं 30 कोच-मैनेजर का ऑफिशियल समूह शामिल हुआl इस प्रतियोगिता में प्री-टीन, प्री- जूनियर, जूनियर और सीनियर गर्ल्स प्लेयर्स अपनी आयु के अनुसार अलग-अलग वजन वर्गों में भाग लिएl विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि किसी भी खेल प्रतियोगिता में आप जितना ज्यादा मेहनत करोगे उसका उतना अच्छा परिणाम आपको मिलेगा, जो मेहनत नहीं करेगा उसको परिणाम मेहनत करने वाले की तुलना में काम मिलेगाl आशीष गोयल जी ने कहा कि शेख समीर मार्शल आर्ट विद्यार्थियों और बच्चों के लिए भी प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराते हैं, जिनका कार्य बहुत ही ज्यादा सराहनी है l खेलो इंडिया ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री शेख समीर ने बताया कि पेंचाक सिलाट इंडोनेशिया का एक पारंपरिक मार्शल आर्ट है, जो भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है, इसे एशियन गेम्स, नेशनल गेम्स, खेलो इंडिया, यूनिवर्सिटी, असम राइफल्स में शामिल किया गयाl इस अवसर पर घनश्याम सिंह, रमेश शर्मा, एस. एम.रिजवान, मनीष निषाद, एन.आई.एस. कोच अजय सूर्यवंशी ऑफिशियल के रूप में अपनी उपस्थिति दी l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *