पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : ग्राम धवलपुर से 05 किमी दूर मोंहदा के आश्रित ग्राम खर्शीडीह प्राथमिक स्कूल में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती धूमधाम से दीप प्रज्जवलित कर मनायी गई इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा खुर्शिडीह में 1 शिक्षक होते हुए लगातार 3 वर्ष में 6 छात्र एवं छात्राओं को एकलव्य आदिवासी स्कूल गरियाबंद के लिए क्वालीफाई कराने वाले शिक्षक पुनारद निषाद व मेघावी छात्रो का सम्मान किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव साल, नारियल, पेन, बेच लगाकर सम्मानित किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत पंच पंचराम दीवान, पंच मोहदा नुतन मरकाम, सचिव उमेश यादव, घटौद दिनेश कुमार यादव, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भुपेंद्र निषाद और बड़ी संख्या में छात्र, छात्राए ग्राम के युवा,वरिष्ठ बुजुर्ग उपस्थित रहे।
- ← निगम आयुक्त के दादाजी बृजनाथ पांडेय के निधन पर महापौर समेत नगर निगम परिवार ने दी शोक श्रद्धांजलि
- कलेक्टर भीम सिंह ने किया आदेश-दूध डेयरी के पास बनेगा मणिकंचन केंद्र →