नगर पालिका सभापति व कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मनराखन देवांगन ने सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित हुए सभी 75 परिवारों को जल्द मुआवजा मिलने की बात कहते हैं कहा कि 6 वर्ष पूर्व शहर में हुए अंधाधुन तोड़फोड़ में प्रभावित सभी परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा प्रभावितों को मुआवजा हेतु कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी थी। श्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनते ही सड़क चौड़ीकरण के प्रभावितों को 6 वर्ष बाद इंसाफ दिए जाने को लेकर मामला सरकार के पास भेजा गया था जिसके आधार कांग्रेस की सरकार ने करीब 5 करोड़ राशि स्वीकृत की जिसको पात्र प्रभावितों को मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार से प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी किसी भी प्रभावित परिवार के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी सामने आई तो इसकी शिकायत सीएम भूपेश बघेल और सीधे नगरी प्रशासन मंत्री शिव डेहरिया से अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- ← शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय भाटीगढ़ को दिया 50 किलो गुडूची गिलोय
- ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेकापार में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश मंडावी व जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू के आतिथ्य में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना समारोहपूर्वक प्रारंभ की गई. →