मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) – भारतीय जनता पार्टी जिला गरियाबंद के उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय भाटीगढ़ ़ को करीब 50 किलो गिलोय उपलब्ध कराया जो कि उन्होंने अपने घर के बाड़ी के पेड़ में लगाया था आयुर्वेदिक औषधालय के चिकित्सक डॉ मनीष पटेल फार्मासिस्ट संतराम गेन्द्रे व कर्मचारी बरनु राम नेगी ने श्री शर्मा को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है डॉक्टर मनीष पटेल ने बताया कि गुडूची गिलोय एक लता होती है इसके विशिष्ट गुणों को देखते हुए इसे अमृता भी कहा जाता है इसके तने जिसकी मोटाई कम से कम अंगूठे तर्जनी जितनी होती है व तना औषधीय गुणों से युक्त होता है एलोपैथी में जिस तरह दवाओं के गुणों को बढ़ाने के लिए विटामिन की गोली अन्य दवा के साथ दी जाती है व संकट की घड़ी में स्टेरॉयड का प्रयोग किया जाता है वैसे ही आयुर्वेद में गिलोय का प्रयोग किया जाता है गठिया बात प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने तथा स्वास एवं पाचन से संबंधित बीमारियों में यह अत्यंत ही कारगर औषधि है।
- ← अगस्त को हर वर्ष ब्राम्हण समाज दिवस का आयोजन किया जायेगा – ललित मिश्रा
- नगर पालिका सभापति व कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मनराखन देवांगन ने सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित हुए सभी 75 परिवारों को जल्द मुआवजा मिलने की बात कही →