प्रांतीय वॉच

भोपालपटनम जनपद पंचायत के सीईओ पहुंचे बासागुड़ा के कोत्तुर गांव* ।

Share this

 

बांटे पेंशन हितग्राहियों में दौड़ गई खुशी की लहर।

बीजापुर -: अमूमन चीनी कोरोना संक्रमण देश दुनिया में तबाही मचा रखा हैं । इस अनुक्रम में संपूर्ण राज्य में लॉक डाउन चल रहा है ‌। जिसके मद्देनजर बस आटोरिक्शा टैक्सी निजी वाहन समेत सारे आवाजाही के साधन जनता के हित में पूरी तरह बंद कर दिया गया हैं । एक ओर आम जनता को कई समस्याओं से जूझना भी पड़ रहा हैं, इस दरमियान सबसे ज्यादा वृद्ध अवस्था, निराश्रित विधवा जैसे पेंशनधारियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा हैं । ज्ञात हो कि पेंशन वितरण का वर्तमान तरीका यह हैं कि प्रति महीने पेंशन की राशि पेंशनधारियों के बैंक खाते में समाज कल्याण विभाग एवं जनपद के माध्यम से सीधे जाता हैं । इस राशि को निकालना उनके के लिए बेहद मुश्किल भरा काम होता हैं । एक तो अधिकांश गांव में बैंक सुविधा नहीं हैं । बैंक के दूरी में बसे होने के कारण उम्रदराज और दिव्यांगों तथा विकलांगों को बैंंक अकेले में जाना तकलीफ होता हैं । हमेशा किसी सहयोगी को साथ लेकर जाना होता हैं । किसी तरह बैंक पहुंच भी गए तो एक बार में राशि मिलने की उम्मीद नहीं । इस भाग दौड़ में पेंशन का एक बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता हैं । पेंशन मिलना या ना मिलना बेमायने साबित होता था । दरअसल हम आपको बताते चलें कि इस बीच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम श्री मनोज कुमार बंजारे डिप्टी कलेक्टर स्वयं पेंशन का वितरण करवाने बैंक सखी शिवानी चेरपा एवं खुशी तमडी को लेकर जनपद मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोतुर (तारलागुड़ा) पहुँचे और वहां के 30 पेंशन हितग्राहियों को ₹44300 का वितरण करवाया । शेष पेंशन धारियों का बैंक में आधार लिंक ना होने के कारण वितरण नहीं करवा सके । रक्षाबंधन का त्यौहार आगाज होने को सिर्फ तीन रोज शेष हैं इस अवसर पर घर बैठे पेंशन मिलने पर खुशी से क्षाबंधन का त्यौहार मनाने की खुशी में पेंशनधारियों में खुशी की लहर दौड़ गई । वही पेंशन प्राप्त करने वाले वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनो कंनक्का वासम, कलगुर मलक्का,अनशिया शोरी पडाला राधा के द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीईओ एवं बैंक सखियो का आभार व्यक्त किया गया। आज बैंक सखियों के माध्यम से बामनपुर चंदुर अतुकपल्ली भद्रकाली के पेंशनधारियों का भुगतान किया जाना था किंतु उन पंचायतों में डाटा नेटवर्क ना होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया। पेंशन भुगतान के समय सरपंच कोतुर पुण्यवती काका एडीईओ प्रदीप कोर्राम पीओ मनरेगा डिंपल वट्टी उपस्थित थें ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *