भिलाई |जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 23 से 29 तारीख तक लोग डॉन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया जनमानस से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की तारीख बढ़ाई गई है 6 अगस्त तक आम जनमानस सहयोग की अपेक्षा रखते हुए जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश नरेंद्रभूरे ने कहा कि कि हमें कोरोना को हराना है अर्थात कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए हमारा डिसिप्लिन ही हमें हे कोरोना से जीत दिला सकती है बहुत सारा विभाग के लोगों को कोरोना पॉजिटिव हुआ था वह जंग जीत के वापस हमारे साथ आए हैं जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा कि सर्वे टीम लगातार घूम के सैंपल इकट्ठा कर रही है अर्थात लोगों की जांच कर रही है डोर टू डोर हाथों में सहयोग प्रदान करें यदि किसी को कोरोना पॉजिटिव है तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से जांच कराए और पुष्टि करें आसपास के लोग या आम जनमानस मोहल्ले शहर में आपके जानकारी में यदि कोरोन संक्रमित से किसी व्यक्ति को है तो वह कृपा स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी दें और सहयोग प्रदान करें जिससे शासन प्रशासन कोरोना जंग कराने में आप हमारा सहयोग प्रदान करें फेसबुक के माध्यम से जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे लगातार आम जनमानस के सामने अपनी बात रख रहे हैं
- ← *आऊटपल्ली के जंगलों में पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में डीआरजी का 01 जवान घायल, एवं कोतरापाल के जंगल से सर्चिंग के दौरान 05 किग्रा का आईईडी बरामद*
- एडिशनल एसपी रोहित झा रक्तदान किया ताकि जरूरतमंदों को मदद हों सके →