देश दुनिया वॉच

IOC के पेट्रोल पंप पर 7 करोड़ का बकाया, BSP ने पंप को किया सील

Share this

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) ने करोड़ों के बकाये की वसूली के लिए एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया। प्रबंधन का कहना है कि रकम जमा किये बिना वह पंप नहीं खुलने देगा।

डिक्री पास होने पर की कार्रवाई

BSP के नगर सेवा विभाग के इंफोर्समेंट यूनिट ने आज सुबह भिलाई होटल के पीछे स्थित इंडियन आयल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चोपडा पेट्रोल पंप को सील कर दिया। यूनिट के प्रभारी के अनुसार लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि भिलाई इस्पात संयंत्र मैनेजमेंट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से लेना बकाया था। इसके एवज में न्यायालय से डिक्री पास होने के बाद आज सुबह कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। इस दौरान इंडियन आयल कारपोरेशन के सेल्स मैनेजर भी उपस्थित थे। उन्होंने भी अपना पक्ष रखने का प्रयास किया, मगर BSP प्रबंधन राशि जमा होने तक किसी भी प्रकार की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *