मनोज साहू सावदाता छत्तीसगढ़ वॉच
कांकेर कोयलीबेडा मैं एवं आसपास के गावों के लोग रंगो के त्यौहार होली बड़ी धूमधाम के साथ एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया है सुबह ही रंगो के त्यौहार को लेकर बच्चों से लेकर युवकों व सभी वर्गों के लोग में काफी उत्साह देखने को मिली है रंग पंचमी छोटे-छोटे बच्चे में रोड में रस्सी बांधकर रोड रोकते नन्हे मुन्ने बच्चे के साथ करते हुए बहुत खुश नजर आ रहे थे और रंगों से धूमधाम हर्षोल्लास के साथ रंग पंचमी मनाया गया रंग में डूबे रहे यह वर्ग के साथ मिल जुलकर नगाड़े की जगह टीना की धुन में थिरकते बच्चों अपने रंग में नजर आए अटल चौक के पास नाका बंदी किए छोटे-छोटे बच्चे लोग ने रस्सी बांधकर और रंग गुलाल खेलते हुए फागुन गीत का मजा लेते हुए छोटे-छोटे बच्चे होली पर्व का बहुत ही आनंद लेते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगा लगा कर दौड़ा-दौड़ा कर पानी डालते पिचकारी पानी रंग घोल छिड़कर बहुत ही खुशी नजर आ रहे थे हर साल के भति इस साल भी कोयलीबेड़ा में रंग पंचमी का माहौल बहुत ही अच्छा रहा बहुत ही सुंदर रहा