प्रांतीय वॉच

CRIME NEWS : पुलिस की बड़ी कार्रवाई : डंपर और पोकलेन ऑपरेटर डीजल चोरी कर बेचते पकड़े गए 4 आरोपी

Share this

रायगढ़ थाना तमनार में बंसल एसोसिएट कंपनी के सुपरवाइजर राजेंद्र यादव थाना तमनार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारी कम्पनी की गाडी ग्राम कोसमपाली SECL माइंस में चल रही है । वाहनों से आए दिन डीजल की चोरी की शिकायतें है। पोकलेन आपरेटर उपेन्द्र यादव एवं डम्फर ड्रायवर रविन्द्र यादव के द्वारा वाहन से डीजल चोरी कर ग्राम टिहलीरामपुर के मनोज भगत एवं मक्कर भगत को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े।

चोरी की रिपोर्ट थाना तमनार में किये जाने पर डीजल चोर एवं खरीददार पर धारा 379,34,411 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे एवं हमराह स्टाफ द्वारा आरोपियों से डीजल लगभग 50 लीटर है, कीमती लगभग 5000 रूपये का बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *