प्रांतीय वॉच

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने बदला इन ट्रेनों का टाइम टेबल, जाने से पहले रखे ध्यान!

Share this

बिलासपुर रेलवे जोन( bilaspur railway zone) ने एक साथ 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जारी आदेश में रेलवे ने जानकारी दी है कि 22 ट्रेनों के समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किए गए हैं। वहीं अन्य स्टेशनों में ट्रेनों का परिचालन यथावत रहेगा।

रेलवे का दावा है कि समय की बचत होगी। इसके अलावा यात्रियों को भी राहत मिलेगी। अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। इस संबंध में संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं।

देखें 22 ट्रेनों के समय में बदलाव

12860 हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्स. 01:05 01:15 25 अक्टूबर

12870 हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस 01:20 01:30 29 अक्टूबर

12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्स. 01:20 01:30 27 अक्टूबर

12409 रायगढ़- निजामुद्दीन एक्स. 05:40 05:50 31 अक्टूबर

18250 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 27 अक्टूबर

18252 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 25 अक्टूबर

12859 मुंबई- हावड़ा गीतांजलि एक्स. 01:25 01:35 25 अक्टूबर

12833 हावड़ा- अहमदाबाद एक्स. 01:35 01:45 25 अक्टूबर

12251 यशवंतपुर- कोरबा वैनगंगा एक्स. 02:25 02:35 27 अक्टूबर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *