देश दुनिया वॉच

मां भारती के सपूत” वेबसाइट लॉन्च, देश के वीर जवानों को मिलेगी बड़ी मदद

Share this

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली( Delhi) स्थित नेशनल मेमोरियल कॉम्प्लेक्स में मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च( website launched) की।

रक्षा मंत्री ने इस वेबसाइट की लॉन्चिंग कॉम्प्लेक्स में हुए एक समारोह के दौरान की। यह वेबसाइट देश के उन नागरिकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाई गई है, जो जंग के दौरान शहीद या घायल हुए थे।वेबसाइट( website) के तहत एक हजार से ज्यादा घायल जवानों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। अभिनेता अमिताभ बच्चन इसके गुडविल एम्बेसडर हैं।

हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें

समारोह में राजनाथ( rajnath) सिंह ने कहा- 1962 के जंग में राष्ट्र के आह्वान पर देश की जनता ने दिल खोल कर दान किया था, ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें।

इस पर विजिट करके शहीद या जख्मी जवानों की मदद

वेबसाइट के जरिए कोई भी इस पर विजिट करके शहीद या जख्मी जवानों की मदद के लिए आगे आ सकता हैं। वह अपनी क्षमता के अनुसार इसमें सहयोग दे सकता है. यह मदद भारत सरकार द्वारा शहीद या जख्मी सैनिक को मिलने वाली मदद के अतिरिक्त होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *