क्राइम वॉच

बेटी के प्रेम-प्रसंग से बौखलाया सौतेला पिता, निकाह के बहाने घर बुलाकर प्रेमी के घोंप दिया चाकू

Share this

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में एक सौतेला पिता बेटी के प्रेम-प्रसंग से इस कदर बौखला गया कि उसने बेटी के प्रेमी को चाकू घोंप दिया। लड़की के पिता ने निकाह कराने के बहाने बेटी के प्रेमी को घर बुलाया था। घायल युवक को मोहल्ले वालों ने किसी तरह बचाकर परिजनों को बुलाया। लहूलुहान हालत में ही युवक परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचा। मामले में मझोला पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है।

मामला मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर का है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर दोस्त निवासी साहिल अली खून से लथपथ हालत में एसएसपी ऑफिस पहुंचा। वहां शिकायती पत्र देकर तीन लोगों पर चाकू मारकर घायल करने का आरोप लगाया। उसने पुलिस को बताया कि बीते करीब डेढ़-दो साल से एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के पिता की मौत होने के बाद उसकी मां ने मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी युवक से निकाह कर लिया था।

साहिल का आरोप है कि सौतेला पिता युवती पर बुरी नजर रखता था। दूसरी ओर साहिल अली और युवती के प्रेम के बारे में उसे पता चल गया। बुधवार को युवती के सौतेले पिता ने कॉल करके युवती से निकाह कराने की बात कहकर बुला लिया। साहिल अली जब जयंतीपुर में युवती के घर पहुंचा तो उसका सौतेला पिता दो अन्य आरोपियों के साथ मौजूद था। आरोप है कि साहिल के पहुंचते ही उन्होंने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *