देश दुनिया वॉच

राम-कृष्ण को ईश्वर नहीं मानने वाले बयान से CM केजरीवाल नाराज, मंत्री को किया तलब

Share this

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के एक कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर बवाल मच गया है. बीजेपी के नेता राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू विरोधी बता रहे हैं, BJP नेता कुलजीत सिंह चहल ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि क्या केजरीवाल जी श्रीराम श्रीकृष्ण से इतना बैर ? पाल ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं हिंदू धर्म के देवी देवताओं ब्रह्मा,विष्णु,महेश, श्रीराम, श्रीकृष्ण को भगवान नहीं मानूंगा, न ही उनकी पूजा करूंगा.

AAP पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मामले में अपने मंत्री के लेकर चल रहे विवाद को लेकर राजेन्द्र पाल गौतम से नाराज़ हैं और पुरे मामले पर गौतम से सफाई मांगी है. मामले में विवाद बढ़ने के बाद मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम सामने आए और मामले में सफाई देते हुए कहा कि जो इंसानियत के दुश्मन हैं, धर्म की राजनीति करते हैं, जाति-धर्म के नाम पर उन्माद करते हैं, भारत से जातिवाद और छुआछूत को मुक्त नहीं कराना चाहते और चाहते हैं कि समाज ऐसे ही बंटा रहे, सच्चे मायने में वहीं लोग देशद्रोही हैं.बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए ऐसे मुद्दे ला रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राजेन्द्र पाल गौतम 5 अक्टूबर को बौध धर्म के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में लोगों को शपथ दिलाई गई कि वो हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करेंगे और न ही उन्हें ईश्वर मानेंगे, बौद्ध धर्म का ये कार्यक्रम विजय दशमी के अवसर पर करोलबाग के रानी झांसी रोड स्थित अम्बेडकर भवन में राजेंद्र पाल गौतम की मोजुदगी में बौध धर्म कार्यक्रम हुआ था।

BJP को शिकायत है तो रहे
गौतम ने कहा कि BJP को इस मामले में शिकायत करना है तो करे, भारत का संविधान हमें आजादी देता है कि हम किस धर्म और किस आस्था को मानें, उन्हें मुकदमा करना है तो कराएं, वे कर सकते हैं, झूठे केस बना सकते हैं, जेल में डाल सकते हैं. उसके लिए तो हम तैयार हैं. बीजेपी की जमीन खिसक रही है, BJP, आम आदमी पार्टी से डरती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने गरीबों के लिए काम किया है, शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार की बात करने वाला पहला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. इससे बीजेपी डरी हुई है और इसीलिए ये सब सवाल उठाए जा रहे हैं.

VHP ने की कार्रवाई की मांग
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दिल्ली पुलिस और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम पर कार्रवाई की मांग की। विनोद बंसल ने ट्वीट कर कहा कि जिहादी तुष्टीकरण और ईसाई मिशनरियों के संरक्षण के साथ अब आप सरकार दिल्ली में धर्मांतरण के सार्वजनिक अड्डे भी चलाने लगी? दिल्ली के मंत्री स्वयं हिंदू देवी देवताओं के विरूद्ध शपथ दिला रहे हैं। राजनीति का निकृष्टम हिंदू द्रोही चेहरा और क्या होगा!! कठोरतम कार्यवाही जरूरी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *