प्रांतीय वॉच

पंकज लोचन ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिजन

Share this

कमलेश रजक/ अर्जुनी : ग्राम पचांयत रवान वार्ड क्रमांक तीन शीतलापारा डोंघिया तालाब के पास भगवती वर्मा के ब्यारा से शीतला माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड पंकज लोचन द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अंबुजा सीमेंट फाउण्डेशन के मैनेजर रोचक भारद्वाज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पचायत रवान विजय वर्मा, उपसरपंच रोहित वर्मा द्वारा किया गया। प्रारंभ में महामाया चौंक के पास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड पंकज लोचन का सरपंच विजय वर्मा, उपसरपंच रोहित वर्मा तथा पंचगण एवं ग्रामवासियों द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया। इसके बाद रामधुन के साथ पदयात्रा करते हुए ग्राम वासियों के साथ मुख्य अतिथि महामाया मंदिर परिसर पहुॅचे। मुख्य अतिथि पंकज लोचन ने महामाया मंदिर में भी पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात ग्रामीणों के साथ रामधुन गाते हुए सभी पदयात्रा करते हुए शीतला मंदिर पहुॅचे। मुख्य अतिथि ने यहॉ भी पूजा अर्चना किया। इसके बाद शीतला मंदिर के पास निर्मित मंच पर सभी का आगमन हुआ। जहॉ पुन: मुख्य अतिथि पंकज लोचन एवं विशिष्ट अतिथि रोचक भारद्वाज का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इसके पश्चात सुआ नृत्य का कार्यक्रम हुआ। सभी ने अपने उद्बोधन में परस्पर सहयोग के साथ सबके विकास की बात कही। विदित हो कि ग्राम रवान अंबुजा सीमेंट संयंत्र का गोद ग्राम है। ग्राम के विकास के अलावा शीतला माता मंदिर निर्माण कार्य की भी मांग सरंपच विजय वर्मा, उपसरपंच रोहित वर्मा, पंचगण तथा ग्रामीणों ने अंबुजा सीमेंट के अधिकारी पंकज लोचन से किया। इस पर श्री पंकज लोचन ने नवरात्र के पश्चात मंदिर के पुननिर्माण की घोषणा किया। जिसका ग्रामवासियों ने ताली बजाकर स्वागत किया। विदित हो कि शीतला पारा वार्ड क्रमांक तीन डांघिया तालाब के पार में सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद सदस्य भगवती साहू अधिवक्ता दीनबंधु देवांगन, मनीराम वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, पूर्व उपसरपंच जनक राम साहू, पत्रकार तामेश्वर साहू, पंचगण उमा साहू, राजकुमारी साहू, जमुना साहू, अंजनी साहू, पायल लहरी, बृहस्पति धु्रव, रूबी वर्मा, सुनीता धु्रव, श्रद्धा वर्मा, मैना बाई वर्मा, अमरीका पटेल, रविशंकर वर्मा, छन्नू देवांगन, राजू साहू, बिनेश निषाद, राधेश्याम साहू, रघुवेन्द्र नेताम, खेलन वर्मा के अलावा तुकाराम वर्मा, दुर्गेश वर्मा, पुरूषोत्तम साहू, सोनू साहू, माधव देवांगन, शिव साहू, सोनू साहू, खिलेश जायसवाल, घनश्याम साहू, समेलाल वर्मा, सीताराम वर्मा, सीता राम देवांगन, अरूण निषाद, बंशी साहू, जितेन्द्र वर्मा, डिग्गु साहू, अजय वर्मा, कमल साहू, दिलहरण धु्रव, दिनेश वर्मा तथा अन्य ग्रामी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *