देश दुनिया वॉच

*रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नं. 1 में 120th वार्षिक उत्सव में ‘कृष्णा’ थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

Share this

*रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नं. 1 में 120th वार्षिक उत्सव में ‘कृष्णा’ थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न*

 

बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नं. 1 में वार्षिकोत्सव *कृष्णा* का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अशुमान मिश्रा विशिष्ट अतिथि रुहिना तुफ़ैल खान थे।
अतिथियों के स्वागत पश्चात् स्कूल के प्राचार्य महेश बाबु ने स्कूल वार्षिक प्रतिवेदन में विद्यालय के वर्ष भर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों से दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट परीक्षाफल प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, सत्र के दौरान विद्यालय के 09 विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने पर उन्हें भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने इस अवसर पर विद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी सदस्यों को बधाई दी। साथ ही सभी अतिथियों द्वारा भी विद्यालय के प्रगति एवं प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कृष्णा लीला का जीवंत प्रस्तुति दी गई जिसे देख वहां उपस्थित अतिथियों सहित पालकों की तालियों की ध्वनि से पूरा समारोह स्थल गुंजायमान हो गया। यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चलता रहा। इस दौरान बच्चों ने कृष्ण जन्म से लेकर कंश वध तक लीलाओ का मंचन किया जिसे देख सभी भाव विभोर हो गए। सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रंजन कुमार रुखैयार, भास्कर गुहा, मंडल समन्वयक विजय , मधु राव एवं बच्चों के अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *