*भाई द्वारा बहन की दो एकड़ जमीन किया कब्ज़ा, कलेक्टर एस एस पी से लगाई न्याय की गुहार

बिलासपुर
* नगर पंचायत कोटा निवासी श्रीमती गनेशिया बाई बिंझवार की पैतृक जमीन तखतपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोड़ापुरी में स्थित है भाई बहन के बटवारा के बाद श्रीमती गनेशीया बाई के हिस्सा में लगभग पौने दो एकड़ जमीन मिली थी और जमीन टिकरा के रूप में पड़ी थी और गनेशीया बाई का ग्राम पंचायत कोड़ापुरी कम जाने का फ़ायदा उठाते हुए गनेशीया बाई का भाई धनवान सिंह बिंझवार द्वारा उक्त भूमि पर कब्ज़ा कर खेत बना कर फसल बोने का कार्य कर रहा है, गनेशीया बाई को पता चलने पर भाई से अपनी जमीन को मांगने पर जमीन नहीं देने की बता कहते हुए धमकी देने पर दुखी और आक्रोषित हो कर आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी को जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर एवं एस एस पी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए निराकरण करने की माँग की गई l मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा तत्काल एस डी एम से चर्चा करते हुए मामले का निराकरण करने की बता कही l

