*पल्स पोलियो दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना, उषा देवी मेमोरियल कॉलेज ने की सहभागिता*

बिलासपुर
पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी, बिलासपुर की इकाई द्वारा समाजहित में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। इस अवसर पर NSS स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, शासकीय एवं अशासकीय अस्पतालों में पहुँचकर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के अभियान में पूर्ण निष्ठा एवं सक्रियता के साथ सहयोग प्रदान किया।
इस अभियान के अंतर्गत NSS स्वयंसेविकाओं एवं स्वयंसेवकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सेवा प्रदान की।
स्वयंसेविका श्वेता कौशिक ने आंगनबाड़ी केंद्र तिफरा, केंद्र क्रमांक 10 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा कौशिक के साथ बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग किया।
स्वयंसेविका सुश्री समृद्धि तिवारी ने आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम जोंकी, केंद्र क्रमांक 1 में कार्यकर्ता श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी तथा केंद्र क्रमांक 4 में कार्यकर्ता श्रीमती लीला तिवारी के साथ सक्रिय सहभागिता निभाई।
इसी प्रकार स्वयंसेविका सुश्री वर्षा साहू ने आंगनबाड़ी केंद्र चांटीडीह, केंद्र क्रमांक 86 में कार्यकर्ता श्रीमती शारदा साहू के साथ बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग किया।
साथ ही स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार पटेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार द्वारा सिटी डिस्पेंसरी, गांधी चौक, बिलासपुर में रेखा गुप्ता (एल.एच.बी.) के साथ मिलकर पल्स पोलियो अभियान में सराहनीय योगदान दिया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर एवं अपंगता उत्पन्न करने वाली बीमारी से सुरक्षित रखना तथा पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को सुदृढ़ करना रहा। NSS स्वयंसेवकों द्वारा अभिभावकों को पल्स पोलियो की महत्ता, समय पर टीकाकरण की आवश्यकता तथा “दो बूंद ज़िंदगी की” अभियान के संदेश से अवगत कराया गया तथा यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित इस अभियान के दौरान NSS स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से टीकाकरण कार्य को गति मिली तथा समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक जागरूकता का वातावरण निर्मित हुआ। कार्यक्रम का सफल आयोजन NSS कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस जनहितकारी अभियान में सक्रिय रूप से सहभागिता करने हेतु डॉ. मनोज सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो,महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुलक्षणा वासनिक एवं महाविद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा NSS कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रदान की गई। उन्होंने इस प्रयास को युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी अभियानों में निरंतर सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की यह पहल उसके आदर्श वाक्य “मैं नहीं, आप” को सार्थक रूप से चरितार्थ करती है।

