तौफीक़ अली स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में ‘अशरफी इलेवन’ विजेता, सैय्यद युनूस रज़ा को मैन ऑफ दि सिरीज का ख़िताब
बिलासपुर 
विगत तीन वर्षों से लगातार तौफ़ीक़ अली के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट, चोरभट्ठी खुर्द में ताज़िर अली अशरफी, हसन अली व गुफरान अली के तत्वाधान में यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है, इस वर्ष के टूर्नामेंट में 64 टीमों ने क्रिकेट मैदान में अपना जौहर दिखाया, जिसमें पहला सेमीफाइनल ग्राम घुटकु व ग्राम पोड़ी के बीच खेला गया, वही दूसरा सेमीफाइनल चोरभट्टी खुर्द और चाटीडीह के बीच हुआ, जिसमें फाइनल तक चोरभट्टी खुर्द के ‘अशरफी इलेवन’ टीम और दूसरा घुठकु के ‘महामाया इलेवन’ टीम फाइनल तक पहुंची, 17 दिसंबर के हुए इस फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला जिसमें टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए महामाया इलेवन ने 69 बनाते हुए अशरफी इलेवन को 70 रन का लक्ष्य दिया, तत्पश्चात छठवें ओवर में ही अशरफी इलेवन नें जीत दर्ज करा ली!
विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा ट्रॉफी एवं 17001/- का नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया! फाइनल मैच मे विजेता टीम के मैंन आफ दि सिरीज रहे सैय्यद युनूस रज़ा ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई, वही मैंन आफ दि मैच अनीश अली रहें!
सेकण्ड रनरअप में घुठकु के महमाया इलेवन रहें जिन्हें द्वितीय ईनाम स्वरुप ट्रॉफी व 8001/- रूपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया, जिसमे ‘अमान अंसारी फाउंडेशन’ ने सराहनीय योगदान कर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन!
इस आयोजन में मुख्य अतिथि सैय्यद शकुर आग़ा व प्रतिष्ठित समाजसेवी अलीम अंसारी रहें!
विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच संजय पाण्डेय,पूर्व सरपंच प्रमोद सूर्यवंशी, नासिर अली,दीना यादव, डॉ सिब्तैन रज़ा, वसीम अंसारी एवं आयोजक ताज़िर अली, हसन अली व समशेर अली के अलावा जोगी जगत के सम्पादक शेख अब्दुल कलीम सहित अनेक लोगों की मौजूदगी में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया!

