देश दुनिया वॉच

उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर सक्रिय रूप से ज़ारी

Share this

उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का
सात दिवसीय विशेष शिविर सक्रिय रूप से ज़ारी

 

 

बिलासपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, उषा देवी मेमोरियल कॉलेज सकरी का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम परसदा में सक्रिय रूप से ज़ारी है ,

जिसमें प्रातः काल प्रभात फेरी के साथ दिवस का प्रारम्भ करते हुए स्वयंसेवक योग, पी टी ध्यान के साथ ही अपने शारीरिक व मानसिक विकास हेतु ऊर्जा एकत्र करते हैं, तत्पश्चात् परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वछता अभियान, SIR फॉर्म भरवाने में घऱ घर जा कर ग्रामवासियों का सहयोग, पर्यावरण संरक्षण हेतु नारे व रैलियों का आयोजन करते हैं। बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे बाल सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति आदि पर परिचर्चा कर स्वयं का बौद्धिक विकास कर रहे हैं। रासेयो खेलों जैसे रुमाल झपट्टा,कितने भाई कितने, राम रावण जैसे खेलों से शरीर को स्फूर्ति प्रदान करने का कार्य करते हैं तथा शाम को सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढी लोकसंस्कृति पर आधारित प्रस्तुति की प्रस्तुति करते हुए सात दिनों तक शिविरर्थी के रूप में सक्रियता से भाग ले रहे हैं। इसी श्रृंखला में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आज द्वारा ग्राम परसदा में ग्रामवासियों के स्वास्थ्य हित में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, बिलासपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आयुर्वेद महाविद्यालय की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम—डॉ. समीर तिवारी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. अशर्फी लाल गुप्ता, डॉ. श्वेता मार्को, डॉ. प्रशांत निषाद, डॉ. उमेश कुमार एवं डॉ. भागवत कुमार—ने उपस्थित होकर विभिन्न रोगों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किए।

शिविर में 105 से अधिक ग्रामवासियों ने रक्तचाप, मधुमेह, आंख, त्वचा एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराए तथा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क औषधियाँ प्रदान की गईं। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को एड्स जागरूकता, रोकथाम के उपाय, स्वच्छता एवं संतुलित आहार के महत्व पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के सुचारू संचालन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पंजीयन, व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच हेतु मार्गदर्शन एवं औषधि वितरण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिविर के आयोजन की ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहना की गई। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार के निर्देशन में स्वयंसेवक तानुष, निखिल, अजय, मोईन, समृद्धि,परदेशी, महेंद्र, हेमलता, टेकचंद, देवेंद्र, रीना, पल्लवी, वर्षा, श्वेता, यश, निकिता, कीर्ति, प्रीती, जया, तानिया, संगीता, अंकिता आदि ने सक्रिय सहभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्या, प्रशासन समिति ने इस कार्य की प्रशंसा की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *