सुरेश सिंह बैस धरा वंदन द्वारा उत्कृष्ट साहित्य शौर्य सम्मान से सम्मानित

बिलासपुर। “धरा वंदन छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति मंच द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन व कवि सम्मेलन में नगर के विख्यात व वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश सिंह बैस को “उत्कृष्ट साहित्य शौर्य सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित करते हुए इन्हें सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व तिरंगे में लिपट जाऊं नामक साहित्य पत्रिका भेंट की गई। ज्ञात हो तिरंगे में लिपट जाऊं पुस्तक में श्री बैस के सृजन को सम्मिलित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विनय मोहन पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी प्रवीण झा, प्रीति जैन, रमेश चंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित कमलेश लवहात्रे, अमृत पॉपुला व प्रभात गुप्ता ने इन्हें सम्मान के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। ज्ञात हो इस समारोह में शौर्य और वीर रस से ओतप्रोत रचनाओं का अनेक कवियों ने वाचन कर उपस्थित माहौल को वीर रस से सरोबार कर दिया। समारोह सुबह 11:00 से सायं 5:00 बजे समाप्त हुआ। कार्यक्रम में अनेक प्रदेशों से आए हुए कवियित्री, कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।

