जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यह मिशनरी स्कूल की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि छात्रा बैड टच और प्रिंसिपल के छेड़छाड़ से परेशान थी। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में शुरू कर दी है
सुसाइड नोट बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। मृतका छात्रा छात्रावास में रहकर 9वीं की पढाई कर रही थी। आज उसने हॉस्टल के स्टडी रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटनास्थल से छात्रा का सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें छात्रा ने अपनी आपबीती और प्रिंसिपल द्वारा की गई छेड़छाड़ का जिक्र लिखा है।इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

