रायपुर । महावीर गौशाला, रायपुर के प्रांगण में 20 नवंबर (कार्तिक अमावस्या) को, गौ का सवामणी कार्यक्रम का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौ माता की सेवा और संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
आयोजन और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में यह पुनीत कार्यक्रम रायपुर ज़िला महिला अग्रवाल संगठन की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल की कुशल अध्यक्षता तथा उनकी पूरी टीम के सहयोग और समर्पण से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री सियाराम अग्रवाल जी और प्रांतीय संरक्षिका, श्रीमती अनीता अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथियों ने गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना की और संगठन के इस पुनीत कार्य की सराहना की।
संगठन की अन्य प्रमुख सदस्यों, जिनमें श्रीमती संतोष दिनोदिया, श्रीमती सारिका खेतान, श्रीमती सीता अग्रवाल, श्रीमती उषा अग्रवाल और श्रीमती हेमलता बंसल शामिल थी, ने भी कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भागीदारी निभाई।
गौ सेवा को समर्पित आयोजन
कार्यक्रम में 50 से 60 की संख्या में स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विशेष दिन पर, महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक गौ माता का पूजन किया और 40 सवामणी भोग अर्पित करके गौ सेवा के प्रति अपना समर्पण व्यक्त किया।
अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि गौ सेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और संगठन भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा।
प्रांतीय संरक्षिका, श्रीमती अनीता अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, गौ सेवा का यह अद्भुत दृश्य देखकर मन को शांति मिलती है। महिला शक्ति ने आज यह सिद्ध कर दिया है कि वे समाज के हर रचनात्मक कार्य में अग्रणी हैं, संकल्प और संदेश
उपस्थित महिलाओं ने गौशाला में उपस्थित सभी गौवंश की सामूहिक सेवा में सक्रिय योगदान देने और गौ माता की देखभाल के लिए नियमित रूप से समय निकालने का दृढ़ संकल्प लिया।
श्री सियाराम अग्रवाल जी ने आयोजन की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्र में गौ संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी।
आयोजक रायपुर ज़िला महिला अग्रवाल संगठन, महावीर गौशाला, रायपुर थे।
रायपुर ज़िला महिला अग्रवाल संगठन द्वारा गौ का सवामणी का सफल आयोजन

