विद्यार्थियों ने बनाई सुंदर घोंसले और बर्ड फीडर, प्रस्तुत किए मनमोहक समूह व एकल गीत…
रायपुर। ब्रहमविद द ग्लोबल स्कूल (BTGS) में राष्ट्रीय पक्षी दिवस बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पक्षियों के महत्व को समझते हुए अनेक रोचक गतिविधियों में भाग लिया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने आधा नारियल का खोल, ऊन के धागे और पोस्टर रंगों का प्रयोग कर सुंदर घोंसले तैयार किए। इसके साथ ही उन्होंने बेकार प्लास्टिक पानी की बोतलों और रंगों का उपयोग कर आकर्षक बर्ड फीडर भी बनाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण और पुनः उपयोग का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में आयोजित इंटरहाउस समूह गीत प्रतियोगिता में कक्षा 2 और 3 के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने “ओ री चिरैया, नन्ही सी चिरैया आँगन में फिर आजा रे…” और “पंछी सुर में गाते हैं, भँवरे गुनगुनाते हैं…” जैसे गीत प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण सुरमय हो उठा।
इस अवसर पर कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने विशेष सभा के दौरान सुंदर एकल गीत प्रस्तुत किए और पक्षियों के जीवन में महत्व पर संदेश साझा किया। विद्यार्थियों ने पक्षियों की सुरक्षा और उनके आवासों के संरक्षण के प्रति जागरूकता का भाव प्रकट किया।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना तथा पक्षियों की रक्षा के लिए प्रेरित करना था।


