प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

मंत्री लखनलाल देवांगन की काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, ASI समेत 3 घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

Share this

कोरबा।कोरबा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन की काफिले की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे की इस हादसे में एक ASI एक प्रधान आरक्षक और ड्राइवर घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, काफिला कोरबा से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। तभी नेशनल हाईवे- 130 पाली थाना क्षेत्र में ग्राम धुईचुआं के पास अचानक काफिले की कार के सामने एक बाइक पर सवार तीन युवक आ गए। सामने चल रही स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। यह देखकर काफिले में अफरा तफरी मच गई।

वहीं मंत्री लखनलाल देवांगन जिस वाहन में सवार थे, उसके ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। घटना की सूचना तत्काल पाली थाना पुलिस को दी गई। पाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी ली और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

 हादसे में घायल हुए लोगों में एएसआई आर विनीत तिर्की, प्रधान आरक्षक दिलीप कुमार शुक्ला और स्कॉर्पियो का ड्राइवर शामिल हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। इस बीच बाइक पर सवार तीनों युवक घटना स्थल से फरार हो गए। हालांकि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *