प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

तिरंगे के रंग में रंगा आसमान, राज्योत्सव के आखिरी दिन सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने किया हैरतअंगेज हवाई करतब

Share this

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का आज अंतिम दिन है। इस मौक पर नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम नवा रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत करतबों का प्रदर्शन किया। सेंध तालाब के ऊपर हुए एयर शो में 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान आदि  परफॉर्मेंस आकाश में दिखाई दिए । इसके साथ ही आसमान में तिरंगा भी लहराया गया।

बता दें कि, इस शो को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 10 से 15 किमी के बीच लोगों को साफ दिख सके। छत्तीसगढ़ स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज हवाई करतब के लिए सूर्य किरण की टीम रायपुर पहुंची है। रोमांच से भरे इस प्रदर्शन में सूर्य किरण टीम के 9 फाइटर प्लेन शामिल हैं। ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व किया, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, टीम का हिस्सा रहे। गौरव ने कहा कि यह शो उनके लिए बेहद खास रहा।

सूर्य किरण की टीम अब तक देश-विदेश में 700 एयर शो कर चुके हैं। हाल में ही टीम ने थाइलेंड में प्रदर्शन किया था। फाइटर पायलटों ने बताया कि 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद एयर शो के लिए सक्षम हो पाते हैं। वहीं आज के इस एयर शो को देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे और इसका आनंद लिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *